Carry Minati Net Worth in 2024: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार पोस्ट पर हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि आखिर इंडिया के सबसे बेस्ट और नंबर वन Youtuber Carry Minati या यू कहे दोस्तों की Ajay nagar का Net worth 2024 में कितना है?
अगर हम बात कैरी मिनाती की करें तो कैरी मिनाती एक बहुत ही फेमस youtuber है और साथ ही साथ उनके चैनल पर लगभग लगभग 40 मिलियन के आसपास सब्सक्राइबर भी मौजूद है और इससे भी खास बात यह है दोस्तों की कैरी मिनाती का नाम एशिया के उन गिने-चुने youtuber में आता है जिनकी नेटवर्क काफी ज्यादा चर्चा में रहती है।
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि अजय नगर यानी कि कैरी मिनाती की net worth कितनी है और साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि कैरी मिनाती किन-किन तरीकों से कमाई करते हैं और साथ ही साथ दोस्तों उनका एक परमानेंट कमाई का जरिया क्या है इन सभी के बारे में आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलेगी तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Carry Minati Journey
Carry Minati Net Worth in 2024: अगर हम बात करें कैरी मिनाती की जर्नी के बारे में तो आपको बता दूं दोस्तों की कैरी मिनाती काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं साथ ही साथ यह भी जानना जरूरी है कि कैरी मिनाती ने 10 वर्ष की उम्र से ही यूट्यूब पर काम करना स्टार्ट कर दिया था।
आप में से बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल होगा कि क्या यूट्यूब इतना पैसा देता है कि यूट्यूब से ही करोड़ों में कमाई हो सकती है तो आपके दोस्तों इतना जरूर जानना चाहिए की यूट्यूब की ऐडसेंस सिर्फ और सिर्फ एक कमाई का जरिया नहीं है बल्कि आप बहुत सारे तरीकों से यूट्यूब पर ही कमाई कर सकते हैं और आगे हम इसकी बात भी करेंगे।
Carry Minati कैसे कमाते है करोड़ों?
Carry Minati Net Worth in 2024: अगर हम बात करें कि वह कौन-कौन सा जरिया है जिसके तहत कैरी मिनाती करोड़ों रुपए कमाते हैं? तो आपको बता दूं दोस्तों की कैरी मिनाती मुख्यतः तीन ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए वह पैसे कमाते हैं।
1. पहला तरीका है उनके यूट्यूब के ऐडसेंस का पेमेंट, जी हां दोस्तों यूट्यूब का जो एडसेंस है यूट्यूब पर जो ऐड चलते हैं उसके लिए गूगल उनको ऐडसेंस के जरिए पैसा पेमेंट करता है। और गूगल के ऐडसेंस के जरिए जितना पैसा कैरी मिनाती को मिलता है वह कोई दोस्तों थोड़ा-मोड़ा नहीं होता,
बल्कि अगर हम मंथली इनकम की बात करें उनके व्यू को देखते हुए कि उनके चैनल पर एवरेज व्यू एक मंथ में कितना आता है उस हिसाब से अगर देखें तो कैरी मिनाती का जो यूट्यूब से मंथली इनकम है ऐडसेंस के माध्यम से वह दोस्तों $30000 से $50000 डॉलर तक हो सकता है जिसकी अगर हम भारतीय रुपए में बात करें तो 24 लाख से लेकर 40 लाख तक होता है।
2. अगर हम दूसरे इनकम सोर्स की बात करें कि दूसरा कौन सा जरिया है जिसके तहत कैरी मिनाती पैसे कमाते हैं तो आपको बता दो दोस्तों की दूसरा जरिया है ब्रांड प्रमोशन का जी हां दोस्तों आप सबको पता है कि कैरी मिनाती बहुत बड़े-बड़े ब्रांड को प्रमोट करते हैं और उन ब्रांड से मोटी कमाई भी करते हैं। अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैरी मिनाती एवरेज जो पैसा है वह ब्रांड प्रमोशन के लिए पर वीडियो के हिसाब से 10 लाख से 15 लख रुपए के आसपास पर वीडियो पर चार्ज करते हैं।
3. अब हम तीसरे और अंतिम इनकम सोर्स की बात करते हैं जिससे कैरी मिनाती पैसे कमाते हैं तो दोस्तों ऐसे तो कैरी मिनाती के पास बहुत सारे इनकम सोर्स है लेकिन हम उनमें से तीन के बारे में मुख्यताः यहां बात कर रहे हैं और उन तीनों में से दो के बारे में हमने ऑलरेडी बता चुका है।
अब तीसरा इनकम सोर्स जो है वह काफी ज्यादा दोस्तों आप कह सकते हैं कि औरों के मुकाबले कैरी मिनाती के पास इसका जो वैल्यू है वह ज्यादा है क्योंकि कैरी मिनाती के पास लगभग लगभग 40 मिलियन सब्सक्राइबर है जिसके कारण कैरी मिनाती को बहुत सारे ऐसे इनॉग्रेशन जो फंक्शन होते हैं उसमें भी कैरी मिनाती को बुलाए जाते हैं और उसे पर भी कैरी मिनाती मोटा चार्ज करते हैं।
साथ ही साथ कैरी मिनाती यूट्यूब के अलावे ब्रांड प्रमोशन के अलावे फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए भी बहुत सारे रुपए कमा रहे हैं दोस्तों इन सभी को मिलकर ही हम टोटल net worth का आकलन करेंगे।
Carry Minati Income Source ( in list )
अब हम आपको कुछ आंकड़े और लिस्ट के माध्यम से आप बताने वाले हैं कि आखिर कैरी मिनाती का इनकम सोर्स क्या है और किन-किन इनकम सोर्स के जरिए कैरी मिनाती बेहतरीन तरीके से पैसे बना रहे हैं।
- Youtube income: 24 से 40 लाख रुपए तक मंथली
- Instagram income: 2 से 5 लाख तक मंथली
- Facebook income: 2 से 5 लाख तक मंथली
- Brand Collaboration Charges: 10 से 15 लाख तक पर वीडियो
- Other income source: 5 लाख तक मंथली
Carry Minati Net Worth in 2024
Carry Minati Net Worth in 2024: अब हम बात करें कि आखिर कैरी मिनाती का टोटल नेट वर्थ कितना है जिसके लिए आप लोग यहां पर आए हैं तो आपको बता दो दोस्तों की कैरी मिनाती का जो टोटल नेटवर्क्स एका गया है वह चाहे चल संपत्ति हो या फिर अचल संपत्ति हो अगर दोनों को मिलाकर बताएं आपको कि आखिर कैरी मिनाती का टोटल Net Worth कितना है तो आप जानकर चौंक जाएंगे की कैरी मिनाती जो की एक यूट्यूब है वह एक मंथ में जितना कमा रहे हैं उससे उनकी अगर हम नेटवर्क आकर तो हमें पता चलता है कि उनका जो टोटल नेटवर्क है वह लगभग लगभग 50 करोड़ से लेकर 80 करोड़ के बीच में है।
Conclusion:
Carry Minati Net Worth in 2024: कुल मिलाकर दोस्तों कैरी मिनाती का जो टोटल नेटवर्क है वह लगभग लगभग 50 से 80 करोड़ के बीच में आता गया है इस नेटवर्क में उनकी जो यूट्यूब की इनकम है इसका योगदान भी काफी ज्यादा है साथ ही साथ वह जो इंस्टाग्राम और फेसबुक से पैसे कमाते हैं वह भी इस पूरे नेटवर्क में शामिल है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं या पोस्ट आपको बहुत ही बेहतरीन लगा होगा अगर आपको यह पोस्ट बेहतरीन लगा है तो आप कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लाइक और कमेंट करना बिल्कुल भी ना भूले धन्यवाद।
F&Q:
Why is CarryMinati famous?
बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि आखिर कैरी मिनाती किस वजह से इतना ज्यादा फेमस है तो आपको बता दो दोस्तों इसका सिंपल सा जवाब है कि कैरी मिनाती यूट्यूब की वजह से ही सबसे ज्यादा फेमस है और यूट्यूब के कारण ही उनका सबसे ज्यादा Fame मिला है।
What is the monthly income of CarryMinati?
अगर हम कैरी मिनाती की मंथली इनकम की बात करें तो दोस्तों आपको बता दूं कि कैरी मिनाती एक महीने में लगभग लगभग 40 से 50 लख रुपए वर्तमान में कमा रहे हैं।
Does CarryMinati go to college?
दोस्तों बहुत लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कैरी मिनाती कॉलेज गए हैं तो आपको बता दो दोस्तों की कोई भी रिपोर्ट में या दवा नहीं किया गया है कि कैरी मिनाती ने किसी कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से ग्रेजुएट हुए जो सोशल मीडिया और जो भी रिपोर्ट से उनमें यही दावत किया जा रहा है कि वह सिर्फ और सिर्फ अपनी स्कूलिंग पूरा कर पाए हैं।
How Much Carry Minati Charges for Brand Endorsment?
बहुत लोगों का यह भी सवाल होता है दोस्तों की कैरी मिनाती आखिर एक ब्रांड का प्रमोशन के लिए कितना रुपए चार्ज करते हैं तो आपको बता दे दोस्तों की किसी भी ब्रांड कोलैबोरेशन के लिए कैरी मिनाती वर्तमान समय में 10 से 15 लख रुपए तक चार्ज करते हैं।