Sudha Dairy Ki Valuation Kitni Hai 2024; नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट पर। इस पोस्ट में हम बात करेंगे की उत्तर बिहार और पूरे देश में डेरी प्रोडक्ट में और डेयरी मार्केट में अपना शाख जमाने वाले सुधा डेयरी की वर्तमान समय में वैल्यूएशन कितनी है?
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर सुधा डेरी ने कैसे उत्तर बिहार और पूरे भारत में डेरी के मार्केट पर अपना कब्जा जमाया? साथी साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर कैसे सुधा डेयरी ने अपने इस अंपायर को खड़ा किया और वर्तमान समय में करोड़ों रुपए प्रॉफिट कमा रही है।
इसके अलावा इस पोस्ट में आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि आखिर 1 साल में सुधा डेयरी कितने रुपए कम आती है और साथ ही साथ सुधा डेयरी का वह कौन-कौन सा प्रोडक्ट है जो सबसे ज्यादा बिकता है?
तो दोस्तों चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं लेकिन उससे पहले आपसे आग्रह है कि अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही साथ आप इस पोस्ट पर कमेंट करना बिल्कुल भी ना भूले!
Table of Contents
Sudha Dairy History
Sudha Dairy Ki Valuation Kitni Hai 2024; बिहार राज दूध सहकारी संघ लिमिटेड भारत के बिहार सरकार के सहकारिता मंत्रालय के स्वामित्व में से एक राज्य सरकार की सहकारी संस्था है। इसकी स्थापना 1983 में बिहार सरकार की राज्य सहकारी का समिति के रूप में की गई थी।
यह अपने उत्पादों का विवरण सुधा डेयरी लेवल के तहत करता है। सहकारी समिति डेयरी उत्पादों की खरीद प्रसंस्करण और विपणन की सुविधा प्रदान करती है। यह यूनियनों को कुशल डेरी प्रसंस्करण पर शिक्षा प्रदान करता है और उन्हें कृत्रिम टीकाकरण और भोजन सहित पशु देखभाल में सहायता भी करता है।
बिहार सहकारी समिति की स्थापना 1983 में विभिन्न स्थानीय दूध संघ के काम के संबंध के लिए की गई थी। सरकार ने 2013 में नालंदा डायरी खोली जो पूर्वी भारत में सबसे बड़ा स्वच्छ चालान आधारित डेयरी प्लांट है आपको बता दो दोस्तों की सुधा डेयरी की स्थापना श्वेत क्रांति का परिणाम भी है।
जनवरी 2021 में संगठन ने भागलपुर और पूर्णिया जिलों में दो नए डेरी शेरों को अगले तीन-चार महीना में चालू करने का निर्णय लिया था जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 2 लाख लीटर प्रति दिन होगी।
यह भी पढ़ें; खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति कितनी है?
नए सहयात्रों की स्थापना से क्षेत्र के दूध उत्पादकों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। वर्ष 2020 में बिहार सरकार ने बढ़िया में 5 लाख मीटर प्रतिदिन का डेरी प्लांट और 300 मिट्रिक टन प्रतिदिन का पशु चारा प्लांट भी शुरू किया।
सुधा के कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जो कि उत्तर बिहार में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं इसके अलावा वर्तमान समय में सुधार देरी की कुछ प्रोडक्ट और साथ ही साथ उसे दुकान दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड जैसे जगह पर भी मौजूद है।
Sudha Dairy Monthly Income
Sudha Dairy Ki Valuation Kitni Hai 2024; अब हम बात करते हैं कि आखिर सुधा डेयरी 1 महीने में कितने रुपए कम आती है? तो आपको बता दूं दोस्तों की कोई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुधा डेरी का 1 महीने में नेट रिवेन्यू 5 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है।
जैसा कि दोस्तों आप सबको पता ही होगा कि सुधा डेयरी बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के साथ-साथ भारत के अन्य कई राज्यों में भी अपनी सर्विस को देती है वहां से भी उनको अच्छे खासे पैसे कमाए होते हैं।
Sudha Dairy Per Year Income
Sudha Dairy Ki Valuation Kitni Hai 2024; अब हम यहां आपको बताएंगे कि आखिर सुधा डेयरी 1 साल में कितने रुपए कमआती है? तो आपको बता दूं दोस्तों की सुधा डेयरी 1 साल में 25 करोड़ से भी ज्यादा की नेट रेवेन्यू करती है।
यह भी पढ़ें; मुकेश साहनी की कुल संपत्ति कितनी है?
अगर हम सुधा डैडी की एनुअल टर्नओवर की बात करें तो वह 176 करोड रुपए से भी ज्यादा की है लेकिन दोस्तों यह आंकड़ा कम और ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि इंटरनेट पर बताया जा रहा है सुधा डेयरी का नेट रिवेन्यू 100% सही जानकारी होने का पुष्टि नहीं करता है।
Sudha Dairy Ki Valuation Kitni hai
Sudha Dairy Ki Valuation Kitni Hai 2024; अब हम इस पोस्ट के आखिरी पड़ाव पर आ चुके हैं और अब हम आपको बताते हैं कि आखिर सुधा डेरी की वैल्यूएशन कितनी है? तो आपको बता दूं दोस्तों की वर्तमान समय में सुधा डैडी की वैल्यूएशन 5000 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जाती है।
कोई बड़े मीडिया रिपोर्ट से अभी दावा करते हैं कि सुधा डेरी की वैल्यूएशन 8000 करोड़ से भी ज्यादा किया की गई है। दोस्तों यह आगरा कम और अधिक भी हो सकता है तो कृपया इस बात का ध्यान जरूर रखें।
सुधा डेयरी के पास कोई ऐसी ब्रांड है जिनका डिमांड खास करके उत्तर बिहार में बहुत ही ज्यादा है। जिसमें से सुधा की दूध, सुधा की दही, आइसक्रीम साथ ही साथ मिठाई किसके अलावा कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जो कि उत्तर बिहार में काफी ज्यादा डिमांडेबल है।
Conclusion;
Sudha Dairy Ki Valuation Kitni Hai 2024; कुल मिलाकर दोस्तों इस पोस्ट में कितना है, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि आखिर सुधा डेयरी 1 महीने में कितने रुपए कमाती है, 1 साल में कितने रुपए कमाती है और साथ ही साथ सुधा डेयरी की वर्तमान समय में वैल्यूएशन कितनी है!
इसके अलावा हमने इस पोस्ट में सुधा डेयरी के कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के नाम भी बताए हैं जिनका डिमांड बहुत ही ज्यादा है। साथ ही साथ हमने इस पोस्ट में आपको यह भी बताया कि आखिर सुधा डेयरी का इतिहास क्या रहा है।
यह भी पढ़ें; एल्विस यादव की कुल संपत्ति कितनी है?
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही साथ कमेंट कर कर आप यह जरूर बताएं कि आखिर यह पोस्ट आपको केवल अच्छा लगा है? आपका एक लाइक और शेर हमारे जैसे रायटरों का हौसला बहुत ही बुलंद करता है।
F&Q;
1. Who is the Owner of Sudha Dairy?
Ans; सुधा डेयरी वर्तमान समय में बिहार सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेशन के द्वारा चलाया जाता है। यह 1983 में सहकारिता मंत्रालय बिहार सरकार के द्वारा स्थापित किया गया था।
2. What is the Price of 1 Litre milk of Sudha?
Ans; अगर हम सुधा डेयरी के 1 लीटर दूध की कीमत की बात करें तो औसतन ₹50 के आसपास सुधा डेयरी का 1 लीटर का दूध आता है। यह आंकड़ा कोई शहरों में कम या अधिक भी हो सकता है।
3. What is the Salary of Sudha Dairy Employees?
Ans; अगर हम सुधा डेयरी के कर्मचारियों की 1 महीने की एवरेज सैलेरी की बात करें दुआ 70,000 से लेकर 1,00,000 तक होता है। किसी भी कर्मचारी की सैलरी उसके पद द्वारा निर्धारित की जाती है।